कुशीनगर : एक लाख रुपये का इनामी अपराधी कुख्यात अमित पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में सोमवार को हाटा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल कुख्यात बदमाश अमित कुमार राय उर्फ फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि बिहार के गोपालगंज जिले के थाना हथुआ थाना के नयागांव निवासी बंका राय के पुत्र अमित कुमार राय उर्फ फौजी रेडिएन्ट कम्पनी की 1.5 करोड़ से अधिक कैश-वैन लूट मामले में फरार चल रहा था. जनपद की स्वाट टीम तथा हाटा पुलिस इस बदमाश की गिरफ्तारी करने हेतु लगातार प्रयासरत थी. सोमवार को प्रातः जनपद के स्वाट व थाना हाटा की संयुक्त टीम को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुयी जब विशेष सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए अभियुक्त अमित कुमार राय उर्फ फौजी हाटा देवरिया मार्ग पर परागपुर गाँव के पास घेराबन्दी कर रोकनें का प्रयास किया गया, तो बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग किये जानें पर आत्मसुरक्षा में पुलिस द्वारा जबाबी फायरिंग की कार्यवाही की गयी. जिसके परिणाम स्वरूप उपरोक्त बदमाश घायल हुआ तथा निरीक्षक सुनील कुमार राय प्रभारी स्वाट टीम भी घायल हुए हैं. मोटरसाईकिल पर सवार एक अन्य बदमाश भागनें में सफल रहा.
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अमित कुमार राय उर्फ फौजी पर एक लाख रूपये का पुरस्कार अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर द्वारा किया गया था. अभियुक्त का आपराधिक इतिहास संकलित किया जा रहा है. अभी तक उसके ऊपर दर्ज दर्जन मामलों का पता चला है. पुुुलिस ने उसके पास से एक अदद रिवाल्वर 38 बोर, तीन अदद खोखा कारतूस, दो अदद जिन्दा कारतूस 38 बोर एवं एक
अदद मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर बिना नम्बर प्लेट के बरामद हुए हैं.
बता दें कि गत 10 दिसम्बर 2018 को जनपद में हुयी सनसनीखेज लूट की घटना को कुशीनगर पुलिस द्वारा शीघ्रता से सफल अनावरण करते हुए 02 जनवरी 2019 को घटना में शामिल अभियुक्तगण सतीश जायसवाल पुत्र स्व लक्ष्मन जायसवाल निवासी लार चौक थाना लार जनपद देवरिया, नागेन्द्र पुत्र जीउत शाह निवासी राजपुर थाना रघुनाथपुर सीवान बिहार एवं रामभवन पुत्र स्व सूर्य बली निषाद निवासी जंगल धूसड़ थाना पिपराईच गोरखपुर को गिरफ्तार करते हुए घटना में लूटी गयी बड़ी धनराशि की बरामदगी की गयी थी. इसी क्रम में 50 हजार रूपये का इनामी बदमाश सत्येन्द्र यादव उर्फ पहलवान पुत्र स्व रामराज यादव साकिन बलिवनरायमल थाना विशम्भरपुर जिला गोपालगंज बिहार जो पश्चिम बंगाल में बिल्डर की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास से सजायाफ्ता था व पैरोल से फरार चल रहा था, को सोमवार को कुशीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी थी. कुशीनगर पुलिस के इस खुलासे से आस-पास के जनपदों में घटित विभिन्न लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ था तथा घटनाओं के घटित होने पर प्रभावी अंकुश लग सका. आज सोमवार को गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अमित कुमार राय उर्फ फौजी के विरूध्द थाना स्थानीय पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक सुनील कुमार राय प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, प्रनि कमलेश सिहं थाना को हाटा जनपद कुशीनगर, उनि उमेश कुमार सर्विलांस प्रभारी कुशीनगर, उनि रविन्द्र यादव थाना कोतवाली हाटा कुशीनगर, हेका मुबारक खान स्वाट टीम कुशीनगर, का ह्दयानन्द सिहं हाटा जनपद कुशीनगर, का रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर, का शिवानन्द स्वाट टीम कुशीनगर, का अशोक सिंह स्वाट टीम कुशीनगर, का शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम कुशीनगर, का चन्द्रभान सर्विलांस कुशीनगर एवं रिका विमलेश सिंह यादव हाटा कुशीनगर शामिल थे.
Comments are closed.