Abhi Bharat

कुशीनगर : भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में तरयासुजान पुलिस को पकड़ा सफलता मिली है. पुलिस ने एक घर मे रखी 12 हजार शीशी क्रेजी रोमियों शराब के साथ अप मिश्रित शराब बनाने के सामग्री को बरामद किया है. वहीं मामले में एक को गिरफ्तार भी किया है.

बता दें कि कुशीनगर जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय के अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोबिन्द व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राम कृष्ण तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में शुक्रवार को तरयासुजान पुलिस को थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा बुजरुग में एक मकान में छिया कर रखा गया क्रेजी रेमियो शराब के साथ अप मिश्रित शराब बनाने का सामग्री के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

मुखबीर के सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान बिनय कुमार पाठक, उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक मूल चंद दीवान एस के सिह, सिपाही कृष्ण मोहन को साथ लेकर थाना क्षेत्र के सिसवा बुजुरूग में जयराम यादव पुत्र यमुना के घर से बारह हजार क्रेजी रेमियो शराब, एक ड्रम में 200 लीटर स्प्रीट, खाली शीशी 22, ढक्कन15, नोशादर 500ग्राम, यूरिया दो किलो, रैपर बंटी बबली 100 पीस, गत्ता चार पीस बरामद करने के साथ मकान मालिक जयराम यादव को गिरफ्तार करने में कामयाब हुए. जब कि तीन लोग भागने में सफल रहे.

मुकामी पुलिस बरामदगी औऱ गिरफ्तारी के आधार पर धारा 419/420/467/468/471/272के साथ 60 आबकारी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

You might also like

Comments are closed.