कुशीनगर : निजी एटीएम संचालक को गोली मारकर तीन लाख की लूट मामले में एक गिरफ्तार, प्रेमिका को मोबाइल देने के लिये अपराध की दुनिया मे रखा कदम
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के कोतवाली हाटा में गत सात जून युवक को गोली मारकर तीन लाख रुपयों की लूट, मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के मार्ग दर्शन में कोतवाली हाटा पुलिस और स्वाट टीम लुटेरे तक पहुचने में कामयाब हो गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि गिरफ्तार शंकर यादव, पुत्र रामकिशुन, निवासी तरनी थाना मुहली, जिला संतकबीर नगर के पास से चार मोटरसाइकिल सहित 40,500 नगद रुपये पुलिस ने बरामद किया है. अभियुक्त सूरत, गुजरात में काम करता था. वहीं रांग नम्बर से हाटा कोतवाली क्षेत्र के एक युवती से प्यार करता था. वह अपनी प्रेमिका की ख्वाईश पूरा करने के लिये बाइक भी चोरी किया करता था. उसकी डिमांड पूरा करने के लिये साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना का अंजाम दिया था.
वहीं मुखबिर की सूचना पर हाटा कोतवाली क्षेत्र के परागपुर मोड़ से उसे गिरफ्तार किया गया. जबकि शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है. प्रभारी निरीक्षक हाटा कोतवाली कमलेश सिह, व स्वाट टीम प्रभारी के टीम ने इस घटना का खुलासा करने में सफलता पाई है.
Comments are closed.