कुशीनगर : सुरक्षा व्यवस्था की जांच को रात दो बजे गश्त पर निकले एसपी राजीव नरायण मिश्र
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए एसपी राजीव नरायण मिश्र बुधवार की रात गश्त पर निकले. रात दो बजे तक उन्होंने सुरक्षा की पड़ताल की. रात में बिना असलहा पुलिसकर्मियों के गश्त किए जाने पर रोक लगा दी.
बुधवार रात को एसपी ने पूरे जिले में थानेदारों को सक्रिय होकर वाहन चेकिंग सुरक्षा प्वाइंट चेक करने का आदेश दिया. एसओ के साथ सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक को गश्त के लिए भेजा गया. देररात एसपी खुद गश्त पर निकले. रोडवेज, कचहरी, सुभाष चौक, रास्ट्रीय राज मार्ग, सर्राफा मार्केट, रेलवे स्टेशन, कसया कस्बा समेत अन्य सुरक्षा प्वाइंट पर तैनात किए गए पुलिसकर्मियों से पूछताछ की.
एसपी ने सेट से पूरे जिले में रात को गश्त करने वाले पुलिसकर्मी को असलहा उपलब्ध कराने का आदेश दिया. लखनऊ में हुए विवेक त्रिपाठी की हत्या को लेकर भी एसपी ने कई पुलिसवालों से बातचीत की.
Comments are closed.