Abhi Bharat

कुशीनगर : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तमकुहीराज में साढ़े तीन अरब की 48 योजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर-तमकुहीराज के रामलीला मैदान में शनिवार को साढ़े तीन अरब के 48 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने आये प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं के नस को पकड़ उनके अंदर जोश भरते हुए बुद्धा सर्किट के रूप में कुशीनगर को विकसित करने की योजना पर हो रहे विचार की बात कही.

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने सपा बसपा का नाम लिए बगैर कहा कि पहले की सरकारें निश्चित क्षेत्रों के साथ परिवार का विकास करती थी, लेकिन भाजपा की सरकार पूरे प्रदेश का विकास कर रही है. उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकारों की उपलब्धियों को गिनाते हुए रोजगार, प्रधानमंत्री आवास, उज्वला योजना, किसानों के ऋण माफी, सड़कों की मरम्मत और निर्माण और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का दावा करते हुए अधिकारियों को चेतावनी दे डाली कि अगर कार्यकर्ताओं की बात वे नही सुने तो उनकी खैर नही. वहीं अवैध कब्जा के खिलाफ चल रहे अभियान के मामले में गरीबों के खिलाफ़ कार्यवाही करने से पहले उनके बसने की व्यवस्था करने की बात कही तो वही भूमाफियाओं को किसी भी कीमत पर न छोड़ने की हिदायत भी दी.

उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें अपना समर्थन दिया है, उसे हम कभी टूटने नही देगें. विकास हमारे सरकार के प्राथमिकता में है, आप के जिले में आज जिन 45 परियोजनाओं का शिलान्यास और जिन तीन परियोजनाओं का लोकल्पर्ण हुआ है, उसकी मांग आप बहुत दिनों से करते आ रहे थे, लेकिन आप के दर्द को सिर्फ व सिर्फ भाजपा ने समझा है. हम सबका साथ सबका विकास में विश्वास करते है. जिसका प्रमाण सबके सामने है. वहीं देवरिया के सांसद कलराज मिश्र ने कहा कि हम बात नही करते बल्कि विकास करते है. आज देवरिया और कुशीनगर जनपद के जिन 48 परियोजनाओं का सौगात आप को मिला है, वह मेरे प्रस्ताव पर केंद्र व प्रदेश की सरकार ने मंजूर किया है. विकास का यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा.

कार्यक्रम को कसया विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, रामपुर कारखाना के विधायक कमलेश शुक्ला, खड्ड के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, फाजिलनगर विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, देवरिया सदर के विधायक जनमेजय सिंह, हाटा विधायक पवन केडिया, दी देवरिया कसया जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष लल्लन मिश्र, गोरक्ष प्रान्त के महामंत्री प्रेम चंद मिश्र, पूर्व विधायक डॉ. पीके राय ने सम्बोधित किया. इस दौरान सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा, जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा, देवरिया के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, विजय बहादुर दुबे, अजय राय, अरुण मिश्र सहित देवरिया व कुशीनगर जनपद के बीजेपी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहें.

कार्यक्रम का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व सांसद कलराज मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके उपरांत कुशीनगर के बीजेपी नेताओं ने उप मुख्यमंत्री और सांसद का माल्यार्पण किया गया. अंत में जिलाध्यक्ष जे पी शाही ने अतिथियों एवं कार्यक्रम में आये लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति के घोषणा किया.

You might also like

Comments are closed.