कुशीनगर : शराब भट्टी संचालक को हत्या के बाद परिजनों का बुरा हाल, बच्चे रो-रो कर खोज रहें हैं पिता को
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में हुए लूट के दौरान शराब भट्टी अनुज्ञापि तारकेश्वर गुप्ता की हत्या के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. मृत्तक के बच्चे अपने पापा को खोज रहे हैं.
तुम आज बोल क्यो नही रही, बोल पापा कब आएंगे, हम लोग नवमी के मेला में नही चलेगे…एक बार तो बोल. यह वाक्या है, संगीता के सात वर्षीय गुनगुन बिटिया की. जो रात से ही अपने पापा की खोज खबर ले रही है. उसकी बातों की जबाब होते हुये भी संगीता कुछ बोल नही पा रही है. विधाता ने जो कहर ढाया उसे निपटना तो संगीता की मजबूरी है. सात वर्षीय गुनगुन अपनी माँ संगीता से अपने पापा, से आज नवमी के मेला में किये गये जाने की वादा की पूरा करने की जिद पर अड़ी है. उसे क्या पता कि उसका पिता इस दुनिया मे नही रहे.
इसे भी पढ़ें :- कुशीनगर : लूट के दौरान शराब भट्टी संचालक की चाकू से गोद-गोदकर हत्या
https://abhibharat.com/31562/desh-duniya-apna-desh-up-kushinagar-wine-furnace-operator-kills-with-knife-lap-during-loot/
सनद हो कि मृतक तारकेश्वर के तीन बच्चे है. जिसमे लक्ष्य 12 वर्ष, पुष्पेंद्र 9 वर्ष, औऱ दुलारी बेटी गुनगुन सात वर्ष की हैं. परिवार के बीच पहुँचे इस प्रतिनिधि ने अपने को उक्त परिवार से जोड़ते हुए पत्नी संगीता से कुछ जानकारी चाही, तो बिलखते संगीता बोली “साहब, अब तक मेरे दरवाजे पर इस घटना की जानकारी के बाद कोई पुलिस कर्मी नही आया औऱ मेरा हाल नही जाना” इतने कह कर फुट फुट को बिलखती संगीता बेहोश हो कर गिर गयी, फिर क्या था, वह दृश्य शब्दो मे नही लिखा जा सकता.
Comments are closed.