कुशीनगर : कप्तानगंज में पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बनाने के कारोबार का भंडाफोड़
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज में रेलवे सुरक्षा प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्ष बल ने छापेमारी पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है.
बता दें कि रेलवे सुरक्षा प्रभारी मुकेश कुमार सिंह अपने सहयोगी उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र पाण्डेय सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार राय, कांस्टेबल ह्रदय लाल माझी, कांस्टेबल राम नरेश यादव सभी रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज मुखबिर खास की सूचना पर मंगलवार को रामकोला बाजार स्थित वैभव टूर एंड ट्रैवल्स पर छापा मारकर दुकान के संचालक राम प्रताप राव पुत्र वीर बहादुर राव, निवासी टेकुआटार, थाना रामकोला जिला कुशीनगर उम्र 35 वर्ष को 35 अदद रेल ई टिकट कीमती रुपये 64680 जिसमें तीन तत्काल वह 32 सामान्य श्रेणी के टिकट बनाए गए हैं. सभी टिकट पर्सनल यूजर आईडी पर बनाए गए हैं (सभी टिकट पर यात्रा शेष है ) दो अदद लेपटॉप, 2अदद प्रिंटर, 2 अदद मोबाइल, 1 पीस मशीन, 1 अदद नेट सेटर, नगद 17780, के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त व्यक्ति द्वारा पिछले दो वर्ष में करीब 35 लाख से अधिक मूल्य के टिकट बनाए गए हैं.
साथ ही उपरोक्त व्यक्ति द्वारा रेल द्वारा प्रतिबंधित साफ्टवेयर एएनएमएस का भी प्रयोग तत्काल श्रेणी के टिकट हेतु किए गए हैं उक्त व्यक्ति द्वारा पिछले 1 साल में 9 लाख से अधिक मूल्य के तत्काल टिकट की बिक्री की गई है. मौके की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्ट हाजा उपस्थित हुए तथा रेलवे सुरक्षाबल पोस्ट कप्तानगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 134 /19 यू/एस143 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया जिसकी जांच सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा की जाएगी.
Comments are closed.