कुशीनगर : बारात में ऑर्केष्ट्रा देखने गया 15 वर्षीय किशोर लापता, अपहरण की आशंका पर पुलिस जाँच में जुटी, नहीं मिल रहा कोई सुराग
सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी
कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुरबंगरा मे करीब एक सप्ताह पूर्व हुए अपहरण मामले मे तरयासुजान पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में शुक्रवार को घटना के खुलासे के लिये काफी प्रयासरत रही, लेकिन नतीजा कुछ हाथ नही आया.
बता दें कि तरयासुजान थाना क्ष्रेत्र के रामपूर बंगरा में बीते 29 जून की रात 9 बजे सूरज पटेल पुत्र भगवान पटेल उम्र 15 वर्ष कक्षा 7 मे पढ़ने वाला बालक पड़ोस मे आए बारात मे आरकेस्ट्रा देखने गया था. जहा से फिर वापस नही लौटा. परिजनों ने रात मे 12 बजे के बाद बालक के घर वापस नही आने पर बारात मे व आस पास पूरी खोज बनी की पर पता नही लगने पर अगले दिन से पूलिस को सूचना के बाद तीन दिनों तक अपने रिस्तेदारो के वहां खोज बनी जारी रही. पुलिस ने भी मामले मे गोपनीय ढंग से जांच पड़ताल मे लगी रही. इसके बाद स्थानीय थाने मे अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया. जिसपर हरकत मे आयी पुलिस ने सूचना के आधार पर आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर बे नतीजा पूछताछ जारी रही. पर बाद मे गिरफ्तार किये गये लोगों के हवाले से मामले को खुलता देख पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी के साथ डागस्कवाड की टीम के साथ छान बनी मे लग गयी लगाये गये खोजी कुत्ते माला व चन्द कपडोके आधार पर उसके गाँव मे रिस्तेदारी मे रहने वाले एक संदिग्ध के घर डॉग कोड़ी पहुचा जहाँ कोई पुरुष नही मिला व घर मे केवल महिलाये थी जिनसे पुलिस छानबीन कर रही है. पर वहाँ से आगे का कोई सुराग नही मिल सका.
डागस्कवाड निरिक्षक ने बरसात व लम्बे अंतराल को कारण बताकर असमर्थता जाहिर कर दी. ऐसे मे ग्रामीणों का शक है कि अपहरणकर्ताओं ने ज्यादे समय बितने के वजह से बच्चे की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया है. इस दौरान अपर पुलिस अधिक्षक हरिगोबिन्द मिश्र, क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी थानाध्यक्ष तरयासुजान विनय पाठक ,पटहेरवा कमलेश सिह, स्वाट टीम प्रभारी जगमोहन राय के साथ पुरी पुलिस टीम मौजूद रही. इस दौरान अपर पुलिस अधिक्षक ने मामले के खुलासे के प्रति चेतावनी भी दी.
Comments are closed.