Abhi Bharat

देवरिया : लार पुलिस ने पकड़ा 11 लाख 52 हजार की अवैध शराब

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

देवरिया में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत लार पुलिस ने शुक्रवार को एक ट्रक अवैध शराब पकड़ा. जिसमें 400 पेटी अवैध शराब लदी हुई थी जिसकी कीमत लगभग 11 लाख 52 हजार रुपए थी.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक राठौर किरिट द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उनके विरूद्ध अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिले के सभी थानेदारों को निर्देशित किया गया था. जिसके परिप्रेक्ष्य में लार पुलिस द्वारा शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह गौर मय हमराही उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार व अन्य के अलविदा जुमा की नमाज के लिए मस्जिद भ्रमण कर रहे थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि एक ट्रक शराब लादे हुए बरहज की तरफ से आ रही है जो बिहार की तरफ जाएगी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस चौकी मेहरौना पर वाहन चेकिंग करने लगे तभी गाड़ी आती हुई दिखाई दी बैरियर गिराकर गाड़ी को रोक लिया गया. जिसके बाद वाहन चालक भागने की कोशिश किया लेकिन वही पकड़ लिया गया. पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम कुलविंदर सिंह पुत्र जीत सिंह साकिन फतेहाबाद थाना सदर हरियाणा बताया.

वहीं पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में रखे फर्नीचर के पीछे शराब छुपा कर रखी गई थी. शराब निकाल कर गिनती की गई तो ट्रक से कुल 400 पेटी में 19200 बोतल 180ml जिसका बाजार मूल्य लगभग 11 लाख 52 हजार रुपए है. ट्रक की तलाशी में एक और नंबर प्लेट भी मिली साथ ही बरामद माल को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया. तत्पश्चात गिरफ्तारअभियुक्त को पुलिस ने चालान कर न्यायालय भेज दिया.

You might also like

Comments are closed.