भाटपाररानी : वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, कांस्टेबल घायल
श्याम जायसवाल
उत्तर प्रदेश के भाटपाररानी से बड़ी खबर है. जहां शुक्रवार की रात अपराधियों ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दिया. घटना भाटपाररानी थाना क्षेत्र के चुनकी पुल के पास की है. गोली लगने से एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के बाद से पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर एक अपराधी को पकड़ लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि शुक्रवार की रात महुजा कुसमा, बिहार बार्डर से एक किलोमीटर चुनकी सोहगरा मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशो द्वारा फायरिंग किया गया. जिसमे एक सिपाही को गोली लग गयी. वहीं पुलिस कीजवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लग गयी. घायल कांस्टेबल का नाम अखिलेश यादव है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद से जहां अपराधी फरार हो गए. वहीं पुलिस ने रात में ही सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमे पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली.पकड़े गए अपराधी का नाम शाका पांडेय है जिसके पिता का नाम स्व दिनानाथ पांडेय है और वह ग्राम-पांडेय फुलवरिया थाना बरहज का निवासी बताया जा रहा है.
Comments are closed.