उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम करने में कुशीनगर जनपद को मिला प्रथम स्थान
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम करने में कुशीनगर जनपद को पहला स्थान मिला है. वहीं मुकदमे के विवेचना में भी पूरे प्रदेश में कुशीनगर दूसरे जिले से बेहतर साबित हुआ है. इस उपलब्धि से जनपद में पुलिसकर्मियों के मनोबल बढ़ा है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सूबे स्तर पर प्रतेयक माह होने वाली अपराध की समीक्षा में कुशीनगर पुलिस इस बार प्रथम स्थान पर आयी है. जनपद कुशीनगर में मजबूत कानून ब्यवस्था और अपराध नियंत्रण में पूरे प्रदेश में नम्बर वन हुई है. डीजीपी कार्यालय लखनऊ से जारी सूची में कुशीनगर का पहले पायदान पर आने से जनपद के पुलिसकर्मियो में काफी खुशी है. पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय ने बताया की पुलिस द्वारा सभी मामलो की गम्भीरता से लेते हुये काफी सख्ती बरती गई है. जिसका नतीजा प्रदेश में पहला स्थान कानून ब्यवस्था को शाशन के मंशा के अनुरूप कायम करने में मिला है.
जनपद में कानून व्यवस्था पहले से काफी मजबूत है. साथ ही मुकदमे की बिबेचना में काफी सुधार है। लापरवाह विवेचक लोगो पर करवाई का परिणाम है कि विवेचना की गति तेज पकड़ी है. शासन की मंशा को मद्दे नजर रखते हुये हमारी पुलिस काफी सक्रिय औऱ सजग है. उन्होंने कहा कि जहाँ मैने अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को प्रोत्साहित किया. वहीं लापरवाही बरतने वालो की दंड भी दिया. हमे अपने मातहतों से उमीद है कि आगे भी वह उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे.
Comments are closed.