Abhi Bharat

चिंकारा शिकार मामले में बॉलीवुड के दबंग को पांच साल की सजा, जोधपुर सेंट्रल जेल भेजे गए सलमान खान

अभिषेक श्रीवास्तव

बॉलीवुड के दबंग चुलबुल पांडेय यानी सुपरस्टार सलमान खान के लिए गुरुवार का दिन काफी महंगा साबित हुआ. जोधपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देव कुमार की अदालत ने उन्हें 20 साल पुराने चिंकारा (काला हिरण) के शिकार मामले दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई. जिसके बाद सलमान जोधपुर जेल भेज दिए गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल की बैरक नंबर दो में रखा गया है. बता दें कि इसी बैरक में छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोपी आसाराम बापू भी बंद है. यानि कि सलमान आज रात आसाराम के साथ जेल में काटेंगे. वहीं सलमान को जेल में आज रात फर्श पर सोकर गुजारनी होगी. उनको बस एक कंबल दिया जाएगा. सलमान की जान के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी है.पिछली बार जब सलमान को सजा हुई तो उन्हें जेल के बैरक नंबर एक में रखा गया था. हालांकि तब वह सिर्फ सात दिन ही जेल में रहे थे. उन सात दिनों में उनकी पहचान कैदी नंबर 343 के रूप में थी.

उल्लेखनीय है कि हिरण शिकार मामले में सलमान खान के साथियों अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, अभिनेत्री नीलम और एक स्थानीय शख्स को कोर्टने बरी कर दिया है. सलमान के यूं जेल जाने से भारतीय हिंदी फिल्म जगत के कारोबार पर भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है.

You might also like

Comments are closed.