राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर में निधन
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का लंबी बीमारी के बाद शनिवार की दोपहर सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 64 वर्ष के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. किडनी में प्रॉब्लम को लेकर उनका सिंगापुर में इलाज चल रहा था.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अमर सिंह की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. कभी उत्तर प्रदेश की राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले अमर सिंह समाजवादी पार्टी के महासचिव रह चुके थे. वर्त्तमान में वे राज्यसभा सांसद थे. एक समय थ जब अमर सिंह समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी और समाजवादी पार्टी की नंबर दो पोजिशन के नेता भी रहे थे. हालांकि वर्ष 2010 में उनका मुलायम सिंह से रिश्ता खराब हो जाने के बाद उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्हें पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया गया था.
अमर सिंह के निधन पर पूर्व उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अमर सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके निधन को राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति बताया. नीतीश कुमार ने ईश्वर से उनके परिजनों और प्रशसंकों को धैर्य धारण करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.