पाकुड़ : राजमहल और उधवा के चोर गिरोह ने पुलिस की उड़ाई नींद, शहरवासी परेशान
मकसूद आलम
झारखण्ड के पाकुड़ में लगातार हो रही दोपहिया चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी है. साहेबगंज जिले के राजमहल एवं राधनगर थाना क्षेत्र के चोरों ने रोज एक से दो दोपहिया वाहन चोरी जाने की शिकायत से पुलिस पदाधिकारी परेशान हैं.
राजमहल और राधानगर थाना क्षेत्र के शातिर चोरों का नाम तब आया जब बीते दिनों मुफस्सिल थाना के विक्रमपुर हाट के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने एक मोटरसाइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथ दबोचा था. उक्त चोर की पहचान जामनगर के पूर्व मुखिया लुत्फुल हक के पुत्र इफ्तेखार अनीस उर्फ अब्दुल्लाह के रूप में हुई. अनीस ने पुलिस को यह भी बताया था कि चार लोग और भी शामिल है. पुलिस अनीस के निशानदेही पर रबीउल सेख और वकील सेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वही दूसरी घटना हिरणपुर थाना के बड़ी मस्जिद के सामने रखी मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. जिसमें चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में पूरी तस्वीर कैद हो गई थी. उक्त चोरी मामले में भी पुलिस को उक्त चोरों की तलाश थी. इधर 18 जनवरी को मुफ्फसिल पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सेजा गांव में राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर गांव के मानिक मंडल एवं राजेश करमाकर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दबोचा है. इधर शुक्रवार को जुमा की नमाज पढ़ने के दौरान मुफस्सिल थाना के समीप एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई है. हालांकि पीड़ित ने अबतक थाना में प्राथमिकी दर्ज नही कराई है.
उल्लेखनीय है कि साहेबगंज जिला के राजमहल और राधनगर थाना क्षेत्र के अपराधी ही मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहते हैं. पिछले दिनों जितने भी मोटरसाइकिल चोर पकड़े गए हैं वे सभी उक्त दोनों थाना क्षेत्र के हैं. साथ ही इन लोगों ने जितने और अपराधियों का नाम बताया है. वे सभी कमोबेश उक्त दोनों साहेबगंज जिला के थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं. ये चोर इतने शातिर है कि या तो ये जुमे के दिन मस्जिदों के आसपास मोटरसाइकिल उड़ाते हैं या फिर क्षेत्र के हाट-हटिया जैसे भीड़ भाड़ जैसे क्षेत्र से आसानी से मोटरसाइकिल लेकर चंपत हो जाते हैं.
Comments are closed.