रामगढ़ : गोला के पूरबडीह में गर्मी से पहले ही होने लगी पानी की समस्या, पार्षद ममता देवी ने दौरा कर गांव के लोगों का जाना हाल
खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में गर्मी आने से पहले ही कई गावं में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. यही नहीं सरकारी योजना का भी लाभ गांव में पहुंचने से पहले दम तोड़ देती है.
बता दें कि रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित पूरबडीह गांव के ग्रामीण गर्मी आने से पहले ही पानी की किल्लत से जूझने लगे हैं. रोजाना ग्रामीण पानी के लिए काफी मशक्कत करते हैं. यही नहीं सरकारी कल्याणकारी योजना बृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन जैसे लाभ से भी कोसों दूर है. वहीं इस गांव में हफ्ते में दो चार बार हाथियों का तांडव होते रहता है. जिससे ग्रामीणों को जान माल की काफी नुकसान भी हो जाती है. इन्ही सब ज्वलंत मुद्दों को लेकर गोला मध्य के पार्षद ममता देवी ने गावं का दौरा किया. पार्षद के गावं पहुँचते ही ग्रामीणों की आँखों में जेसे उम्मीद की चमक खिल उठी और ग्रामीण अपने सारी परेशानियों को पार्षद के समक्ष रखते हुए कहा कि अधिकारी पुरे जिले में पानी की समस्या को दूर करने की बात कहते हैं. लेकिन हमारे गांव में एक भी चापाकल नहीं है, वो अधिकारीयों को नहीं दीखता. इसके अलावे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और न ही इलाज के लिए कोई अस्पताल की व्यवस्था है. समस्या सुनने के बाद पार्षद ममता देवी ने वहीं से पेयजल विभाग के अधिकारी को फोन लगाया लेकिन उधर से हड़ताल में होने की बात कह कर पल्ला अधिकारीयों ने झाड़ लिया. पार्षद ने जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करवाने का आश्वासन दिया है. गौर करने की बात तो यह है की जिस विधान सभा से लगातार ऐतिहासिक जित दर्ज करवाकर आजसू के विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी आज पेयजल विभाग के मंत्री है उसी विधानसभा में पानी की समस्या होना काफी कुछ बयां कर रही है.
मौके पर माधुरी देवी, अमित महतो, संतोषी देवी, मनोरमा देवी, भंवरी देवी, बुद्धन देवी, ललिता देवी, बसंती देवी, गिरिजा देवी, आशा देवी, गंगा देवी, मैदान खातुन, मियां खातून, सीता देवी, वैष्णो देवी, नवमी देवी व शेरा खातुन सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें.
Comments are closed.