रामगढ़ : दोस्त से मिलने आये युवक की छत से टूटे छज्जा से दबकर मौत

खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में बुधवार को छत का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गयी. घटना दुलमी थाना क्षेत्र के इचातु गांव की है. घटना के बाद से मृत्तक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड स्थित इचातु गांव निवासी भुनेश्वर महतो अपने दोस्त से मिलने जाम सिंह के घर गया हुआ था. उधर, जाम सिंह के घर में छत पर रेलिंग निर्माण का कार्य चल रहा था. रेलिंग में लगे सेंटरिंग का पटरा मजदूरों द्वारा खोला जा रहा था. इसी दौरान पटरा हटाये जाने के कारण घर के छत का छज्जा भर भरा कर टूट गया और नीचे गिर गया. जिससे रेलिंग के ठीक नीचे खड़े भुनेश्वर महतो के ऊपर ही टुटा हुआ छज्जा जा गिरा. जिससे दबकर भुनेश्वर महतो घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. उधर, भुनेश्वर महतो के मौत की खबर मिलने के बाद उसके घर पर कोहराम मच गया. मृतक भुनेश्वर महतो की पत्नी और बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक भुनेश्वर महतो अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.
Comments are closed.