Abhi Bharat

रामगढ़ : ईंट भट्टा संचालको को एसडीपीओ श्रीकांत खोटरे ने अवैध कोयला से कारोबार न करने की दी चेतावनी

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ एसडीपीओ श्रीकांत खोटरे ने जिले में चल रहे ईट भट्टे के संचालकों से कहा कि वे अवैध कोयला से कारोबार करना बंद करे नहीं तो कोई भी बख्से नहीं जायेंगे.

गौरतलब है कि रामगढ एसडीपीओ श्रीकान्त खोटरे ने कहा के जिले में जितने भी ईट भट्ठे उनके संचालकों को अब अवैध कोयले से कारोबार नहीं करने दिया जायेगा. जब भी पुलीस पहुंचे उन्हें सीसीएल से ख़रीदे हुए कोयले का बिल दिखलाना होगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी भट्ठे में अवैध कोयला का साबुत मिल जायेगा उसे किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जायेगा. इसके अलावे उन्होंने कहा के अभी लगातार अवैध कोयले की तस्करी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद भी किया जा रहा है.

एसडीपीओ श्रीकांत खोटरे के द्वारा कोयला तस्करी अभियान में लगातार हो रहे छापेमारी से कोयला तस्करों मे भी खलबली मची हुई है.
इधर, रामगढ के कोठार, कैथा, छतरमांडू सहित आस-पास के छेत्रों में चल रहे दर्जनों ईट भट्ठों में सीसीएल के द्वारा कोयला खरीद कर भट्ठेदार कारोबार शुरु कर दिया है.

You might also like

Comments are closed.