रामगढ़ : नशा मुक्त गाँव बनाने को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में बुधवार को कनकी गाँव को नशा मुक्त गाँव बनाने को लेकर थाना प्रभारी व स्कूली बच्चों ने जुलुस निकाला. जिसमे बच्चे नशा मुक्ति के स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ साथ जुलुस में नारे लगा कर लोंगो से किया शराब न पिने की अपीलकी.
बता दें कि हजारीबाग के दाड़ी प्रखंड स्थित कनकी गाँव में गिद्दी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह व कनकी पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार महतो के अलावे राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनकी के सेकड़ों छोटे छोटे बच्चों के साथ नशा मुक्त गाँव बनाने को लेकर जुलुस निकाला. बच्चे हाथों में दादा पाप चाचा दारू मत पियो, दारू बंद करो गाँव की तस्वीर बदलो और जब मटका फूटेगा तब शराब छुटेगा, जैसी लेखनी वाली तख्ती लिए जुलुस के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे थे.
मौके पर तूफानी राम, धनराज यादव, श्याम कुमार सहित पंचायत के प्रतिनिधि व समाज सेवी और गण्यमान्य लोगों ने उपस्थित होकर जुलुस को सफल बनाया.
Comments are closed.