Abhi Bharat

रामगढ़ : नगर परिषद चुनाव को लेकर राजद ने बैठक कर बनायी रणनीति

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ में नगर परिषद चुनाव की घोषणा होते ही सारे पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरना शुरू कर दिया है. सभी दल अपने उम्मीदवारों के पक्ष में रणनीति बनाना शुरू कर दिए हैं. इस कड़ी में गुरूवार को राजद की एक आवश्यक बैठक हुयी.

बता दें कि नगर परिषद चुनाव में रामगढ़ जिला राष्ट्रीय जनता दल की एक आवश्यक बैठक गनक मैरिज हॉल में संपन्न हुयी. इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर रामगढ़ नगर परिषद के प्रभारी चंद्रदेव गोप उपस्थित थे. इस बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष अमरेश गणक  एवं संचालन सुबोध कुमार ने किया. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि रामगढ़ नगर परिषद का चुनाव मजबूती के साथ लड़ा जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल के नीति और सिद्धांतों एवं लालू प्रसाद यादव को मानने वाले और जानने वाले बहुत है. हमारे माननीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बराबर गरीबों, शोषितों, दलितों एवं मध्यम वर्ग के सवर्णों को उनके हक दिलाने में बराबर सक्रिय रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश की सरकार से यहां के लोग काफी तकलीफ में है. मौजूदा सरकार सिर्फ घोषणा की सरकार है. यह बराबर गरीब-गुरबों के साथ नाइंसाफी कर रही है. कभी एसपीटी के नाम पर कभी जीएसटी के नाम पर तो कभी सीएनटी के मामले में बराबर परेशान कर रही है. उन्होंने कहा की इस सरकार से यहां की जनता उब चुकी है जिसका जवाब आने वाले दिनों में नगर निकाय चुनाव में उन को हराकर देगी. जिला अध्यक्ष अमरेश गनक ने कहा कि कि राष्ट्रीय जनता दल रामगढ़ नगर परिषद चुनाव पूरी मुस्तैदी के साथ लड़ेगी अभी तक 5-5 उम्मीदवार अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए हमारे पास आ चुकी है. जिसे हम प्रदेश नेतृत्व के पास भेज दिए हैं. हम 32 वार्डो में  वार्ड अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष बना लिया है. इस क्षेत्र के गरीब गुरबा जनता हम लोग के मसीहा आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के साथ है. इसी बैठक को वरिष्ठ राजद नेता रमेश प्रसाद यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हम हर वार्ड में 10 -10  युवा व्यक्तियों को तैयार कर रहे हैं. जो जनता को घरों से निकालकर बुथ तक पहुंचाएगा एवं दल के हित में मतदान कराने का काम करेगा. उन्होंने आगे कहा कि कि हम कल से ही प्रत्येक वार्ड में घूम-घूमकर राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव चिन्ह लालटेन छाप का प्रचार प्रसार करूंगा और अपने दल के उम्मीदवार को विजय बनाऊंगा. हमारा आगामी कार्यक्रम किसी वार्ड में 17 /03/2018 को विभिन्न वादों से शुरू होगा.

बैठक में  नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए हरि विश्वकर्मा ने अपना आवेदन जिला अध्यक्ष को सौंपा. इस बैठक में मुख्य रुप से नगर परिषद के सह प्रभारी महबूब सिद्दीकी, राजद प्रदेश सचिव अरुण राय, वरिष्ठ नेता बद्री विश्वकर्मा, भानु यादव, नगर अध्यक्ष अशोक यादव, पतरातू प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, हाजी वाहिद अंसारी, राजकुमार केसरी, सदानंद विश्वकर्मा, परशुराम सिंह यादव, पतरातू के जितेंद्र यादव और नौशाद आलम व ललन सिंह उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.