रामगढ़ : रैयत विस्थापित मोर्चा ने एनटीपीसी गेट पर दिया धरना
खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में सोमवार को रैयत विस्थापित मोर्चा के बैनर तले पतरातु क्षेत्र के 25 गांव के विस्थापितों ने पीवीयूएनएल और एनटीपीसी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड स्थित रैयत विस्थापित मोर्चा के बैनर तले 25 गावं के विस्थापित हुए सैकड़ों विस्थापित ग्रामीणों ने पीवीयूएनएल और एनटीपीसी गेट के समक्ष अपने हक़ और अधिकार की मांग को लेकर धरने पर बैठ विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर रैयत विस्थापित मोर्चा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष फागु बेसरा ने कहा कि निर्धारित चरणवद्ध आन्दोलन के तहत आज हमलोग पीवीयूएनएल और एनटीपीसी ज्वाईंट वेंचर पतरातू गेट के समक्ष 25 गावं के विस्थापित ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ कर कंपनी के प्रबंधन से ये मांग करते है कि जो कंपनी के प्रबंधन के द्वारा विस्थापितों के साथ अन्याय किया है उसमे जल्द सुधार करते हुए कंपनी नौकरी व उचित मुआवजा देने के अलावे गावं में सीएसआर के तहत विकास का काम करे. नहीं तो पार्टी आगे उग्र आंदोलन भी करने को बाध्य होगी.
धरना प्रदर्शन के मुख्य अतिथि रैविमो के केन्द्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा, महासचिव सैनाथ गंझू, कोषाध्यक्ष रंजित बेसरा, उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, रामचंद्र वर्मा, छेदी महतो, हरिलाल बेदिया, अलिम अंसारी, कुमेल उरांव, अदित्या प्रसाद, सन्नी बेसरा, एवं पीटीपीएस से विस्थापित सैकडों महिला पुरूष शामिल रहें.
Comments are closed.