Abhi Bharat

रामगढ़ : ईद मिलादुन्नबी पर निकली जुलूस-ए-मोहम्मदी

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ में शनिवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रामगढ़ सहित आस-पास के क्षेत्रों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गई. इसी कड़ी में रामगढ जिले के कुज्जु में विभिन्न गली मोहल्लों से हजारों की तादाद में लोग जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल हुए.

बता दें कि यह जुलूस कुज्जु चौक के मुख्य मार्गो ट्रांसपोर्ट नगर, कुज्जु कोलवारी, नया मोड़ होते हुए वापस कुज्जू जामा मस्जिद में आकर समाप्त हुई. जहां समुदाय के उलमाओं ने हजरत मुहम्मद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लोगो को सम्बोधित किया. जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नारे लगाए और पूरा माहौल नारा-ए-तकबीर से गूंजता रहा. मौके पर मदरसा गोसुलवरा के हाफिज मुर्शिद साहब ने कहा कि नबी की मिलाद का जश्न मनाना, फरिश्तो, नबियो, सहाबा और खुद नबी की सुन्नत है. अमन , भाईचारा और इंसानियत का जो पैगाम नबी ने दिया उसपर चलना ही सही मायने में असल जिंदगी है, इस मौके पर सभी उलमाओं ने राज्य और देश कि उन्नति और कामयाबी की दुआ किये.

इस जुलूस-ए-मोहम्मदी में शहर के कई नामी गिरामी लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से मदरसा गुसुलवारा के हाफिज मुर्शिद साहब, इम्तियाज आलम, हाजी अब्दुल कलाम सिद्दीकी, अब्दुल कय्यूम खान, अली खान, मोहम्मद नौशाद शाह, आरिज हुसैन, साबिर खलीफा, मुमताज खलीफा, नेजाम कुरैशी, मुमताज क़ुरैशी सहित सैंकड़ो लोग शामिल हुए.

You might also like

Comments are closed.