रामगढ़ : पुलिस ने अफीम के अवैध कारोबार का खिया खुलासा, 8.9 किलोग्राम अफीम व 1.68 लाख रूपये के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
खालिद अनवर
झारखंड के रामगढ़ में बस स्टैंड से मादक पदार्थ अफीम के साथ पकड़े गये एक तस्कर की निशानदेही पर रामगढ़ पुलिस ने अफीम की तश्करी किये जाने के एक रैकेट का उद्भेदन किया है. पुलिस ने गुरूवार को पकडे गये युवक के बयान के आदहर पर चतरा जिले में छापेमारी कर अफीम के अवैध कारोबार का न सिर्फ खुलासा किया बल्कि एक युवक को भारी मात्रा में अफीम और नकद रुपयों के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े तस्कर के पास से 8 किलो 900 ग्राम अफीम व एक लाख 68 हजार चार सौ रुपए नगद बरामद हुए हैं.
बताया जाता है कि रामगढ़ एसपी किशोर कोशल के निर्देश पर रामगढ़ हेडक्वाटर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर रामगढ़ बस स्टैंड से एक वयक्ति को पकड़ा गया. जिसके पास से दो किलो सात सौ ग्राम अफीम बरामद हुआ. पुलिस ने जब पूछ ताछ किया तो मामला अफीम के अवैध कारोबार का सामने आया. जिसके बाद छापेमारी दल ने चतरा जिले के गिधौर थाना क्षेत्र से एक वयक्ति को पकड़ा. जिसके पास से 6 किलो 200 ग्राम अफीम और एक लाख 68 हजार चार सौ रुपये नगद बरामद किया गया.
शनिवार को रामगढ़ एसपी किशोर कोशल ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए कहा की दोनों गिरफ्तार युवक अफीम की खेती कर उसे अन्य राज्यों में खरीद बिक्री करते थे. इसके अलावे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस ने इससे पूर्व पंजाब ले जा रहे चार युवको को पांच लाख रुपए के साथ पकड़ा था. पुलिस इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है.
Comments are closed.