रामगढ़ : झामुमो ने किया रजरप्पा महोत्सव का विरोध, सीएम रघुवर दास का पुतला जलाया

खालिद अनवर
झारखण्ड सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा रामगढ़ जिले में स्थित रजरप्पा सीसीएल ग्राऊंड में दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव के आयोजन का विरोध झारखण्ड मुक्ती मोर्चा रामगढ़ जिला ने पुरजोर तरीके से किया.
बता दें कि झामुमो के रामगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद किस्कु के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सुभाष चौक पहुंचे. हाथों में तख्ती लिए जिसमे लिखा था पवित्र स्थल को अपवित्र करना बंद करो, महोत्सव के नाम पर फिजूल खर्ची करना बंद करो, रजरप्पा महोत्सव में हुए सरकारी खर्च का हिसाब देना होगा, के साथ सरकार विरोधी नारे जम कर लगाते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया.
मौके पर पहुंचे झामुमो के जिला अध्यक्ष ने कहा के रजरप्पा माँ छिन्नमस्तिके मंदिर का अपना एक अलग ही महत्व है और पुरे देश के कोने कोने से लोग पूजा अर्चना करने आते हैं. लेकिन, राज्य की सरकार रजरप्पा महोत्सव के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम न करवा कर मुम्बई से और कोलकत्ता से डांसरों को बुलवाकर रंगारंग कार्यक्रम करवाकर सरकारी पैसे का बन्दरबांट किया है. राज्य सरकार को इस महोत्सव का हिसाब जनता को देना होगा. ऐसी सरकार को अविलम्ब इस्तीफा दे देना चाहिए.
मौके पर जिला सचिव भुनेश्वर महतो (भुंनु) सकलदेव, गीता बिश्वास सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.