Abhi Bharat

रामगढ़ : समाहरणालय के नजारत खाते से साढ़े 11 लाख की राशि की अवैध निकासी

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ के कोठार स्थित समाहरणालय के नजारत के खाते से 11 लाख 31 हजार सात सौ 75 रुपये की अवैध निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसी ने मामले में केस दर्ज किये जाने का आदेश दिया है.

बता दें कि रामगढ़ के कलेक्ट्रेट में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. कलेक्ट्रेट नजारत से चेक कटे ही नहीं और बैंक से साधे 11 लाख से ज्यादा की राशि निकासी हो गई. रामगढ उपायुक्त के सामने फर्जीवाड़ा की बात आते ही उन्होंने मामला दर्ज करवाने का निर्देश दिया. जिसके बाद रामगढ थाने में मामला दर्ज किया गया. रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नजारत के उपसमाहर्ता संजय कुमार ने रामगढ थाने में लिखित अवेदन दिया है.

उपसमाहर्ता संजय कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में लिखा है कि रामगढ़ समाहरणालय परिसर में स्थित एसबीआई बैंक के खाता संख्या 31059998985 के माध्यम से अवैध निकासी बैंक कर्मियों की मिलीभगत से की गयी है. अवैध निकासी का पहला चेक संख्या 084237 से 12 अक्टूबर 2017 को 4,86,775 रुपये का किया गया है और दूसरा अवैध निकासी चेक संख्या 084238 से 24 अक्टूबर 2017 को 6,45,000 रुपये किया गया है. लेकिन दोनों चेक कलेक्ट्रट के नजारत में मौजूद है.

You might also like

Comments are closed.