रामगढ़ : 56 विद्यालयों को मर्ज किए जाने फैसले के विरुद्ध गोला जिला पार्षद ने बीडीओ से की मुलाकात
खालिद अनवर
झारखंड के रामगढ़ में 63 विद्यालयों को मर्ज करने के आदेश के बाद जिला परिषद् सदस्य ममता देवी ने गोला वीडियो से मुलाकात कर निर्णय पर विचार करने की गुजारिश की.
गौरतलब है कि रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के 63 विद्यालयों को आपस मे मर्ज करने के आदेश दिया गया है. जिसके विरोध में गोला बीडीओ श्रीमंत मरांडी से गोला की जिला परिषद सदस्य ममता देवी ने मुलाकात की. ममता देवी ने बीडीओ से कहा कि जो विद्यालय मर्ज हो रहा है, सुदूरवर्ती इलाकों में जो विद्यालय खोला गया था उसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए शिक्षा जरूरी था और सरकार चाहती थी कि सभी को समान शिक्षा मिले. इसलिए प्रत्येक मोहल्ले में विद्यालय का निर्माण हुआ था ताकि गांव के गरीब बच्चे विद्यालय जाकर शिक्षा ग्रहण कर सकें. शिक्षा सचिव के आदेश अनुसार जो विद्यालय को मर्ज किया जा रहा है जिस विद्यालय मे, उस विद्यालय से लगभग एक से दो किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे मे बच्चे वहां जाकर शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते. क्योंकि बरसात के दिनो मे गड्ढों मे पानी भरने से बच्चो को आने जाने मे काफी परेशानी होगी और कुछ विद्यालय जंगल क्षेत्र रहने के कारण हाथी का भी भय बना रहता है. उन्होंंने कहा कि अगर विद्यालय नजदीक रहेगा तो बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने मे कोई दिक्कत नही होगी. इस मामले को लेकर जल्द ही गोला जिला पार्षद ममता देवी शिक्षा सचिव से मिलेगी.
मौके पर मनोज पुझर, सुधीर कुमार मंगलेश, मोहित, छोटन महतो, आदि मौजूद थे.
Comments are closed.