रामगढ़ : नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब, स्प्रिट व उपकरण बरामद
खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने यहाँ नकली विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. घटना कुज्जू ओपी थाना क्षेत्र के रतवे गांव की है.
बताया जाता है कि रामगढ़ एसपी किशोर कौशल ने गुप्त सुचना के आधार पर सोमवार की रात कुज्जू थाना के रतवे गांव में एक बंद पड़ी सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी की. जहाँ से अंग्रेजी शराब की लगभग पांच हजार बोतले और पांच ड्रम स्प्रिट बरामद हुयी. बरामद शराब की जांच करने पर पता चला कि वह शराब पूरी तरह से नकली है. वहीं पुलिस ने मौके से तीन लोगों को पकड़ा भी किया. पकडे गये तीनो लोग स्प्रिट से नकली शराब बना रहे थे.
फिलहाल, पुलिस ने तीनो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बरामद नकली शराब और स्प्रिट के साथ साथ शराब बनाने के उपकरणों को जब्त कर लिया है. छापेमारी में कुज्जू थाना प्रभारी संजय कुमार, एएसआई श्याम साह आदि पुलिस बल शामिल रहें.
Comments are closed.