Abhi Bharat

रामगढ़ : पुलिस द्वारा जब्त गाड़ियों में लगी आग, फायर बिग्रेड ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ जिला के कुजु ओपी के द्वारा विभिन्न मामलो मे जब्त दर्जनो वाहन कुज्जु ओपी परिसर में जगह नही रहने के कारण कुज्जु चौक स्थित एक सर्वजनिक स्थल पर वर्षो से खड़ा कर रखा गया था. शनिवार की रात लगभग आठ बजकर तीस मिनट के आस पास अचानक जप्त वाहनो मे आग लग गई.

बता दें कि वाहनों में लगी आग धीरे-धीरे इतनी भयावह हो गयी कि रामगढ़ से फायर ब्रिगेड के दो वाहनों को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड वाहन के पहुंचने में लगभग एक घंटे लग गए तब तक आधे से ज्यादा गाडियां जल चुकी थी. जिन वाहनों में आग लगी उनमें ट्रक, जीप व ट्रेकर समेत कई वाहन शामिल हैं. गाड़ियों के टायर फटने से विस्फोट भी हो रहे थे. इस दौरान आस पास दुकानों के दुकानदार भी परेशान दिखे कि कहीं ये भयावह आग दुकानों को भी अपने चपेट में न ले ले. लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग को ज्यादा फैलने से बचा लिया. आग की खबर आग की तरह फैलते ही सैंकड़ों स्थानीय लोग भी जमा हो गए.

बताया जाता है कि आग जब धीरे-धीरे बढ़ने लगी तो स्थानीय लोंगो ने पुलीस को इसकी सुचना दी. सुचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहूंच फायर ब्रिगेड को बुलाया और जैसे ही फायर ब्रिगेड वाहन पहुंची कुज्जु ओपी प्रभारी संजय कुमार सहित मौके पर मौजूद दर्जनों पुलीस कर्मियों ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने में लग गए और ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया गया.

You might also like

Comments are closed.