रामगढ़ : पंचायत जनप्रतिनिधियों ने जरुरतमंदो के बीच कम्बल का किया वितरण
खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में गुरूवार को गरीब व अहसाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. इस मौके पर मांडू प्रखंड अंतर्गत ओरला पंचायत के पंचायत सचिवालय में जनप्रतिनिधियों ने पंचायत में 170 लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.
वहीं कम्बल मिलने के बाद गांव के असहाय लोगों में ख़ुशी साफ झलक रही थी. मौके पर मौजूद ओरला पंचायत की मुखिया दुलारी देवी ने कहा कि जिले में बढ़ते ठण्ड को लेकर हमलोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया के अपने पंचायत में वैसे लोग जो काफी गरीब हैं और कम्बल नहीं ले सकते हैं. उन्हें चिंहित कर कम्बल दिया जाए. उन्होंने बताया कि हमलोग जब पंचायत में निरीक्षण किये तो 170 लोंगो का नाम सामने आया. जिसे आज हमलोग कम्बल दे दिए हैं ताकी ठण्ड से इनलोंगो को राहत मिल सके.
मौके पर ओरला की मुखीया दुलारी देवी सहीत उप मुखीया रंजीत कुमार सिंह, पंचायत समिति की सदस्य रानी देवी, वार्ड सदस्य राजकुमार तुरी, नरेश मांझी, विनोद मुंडा, राधेश्याम प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें.
Comments are closed.