रामगढ़ : मुखिया ने गरीबों व जरूरतमंद लोगों के बीच किया कम्बल का वितरण
खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में बढ़ते ठण्ड को देखते हुए मंगलवार को गोला प्रखंड के सोसो कलां पंचायत के मुखिया ने गरीबो के बीच कम्बल का वितरण किया. वहीं कम्बल मिलने के बाद बूढ़े, असहाय व गरीबों को ठण्ड से कुछ राहत मिली.
बता दें कि रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित सोसो कलां गावं में मंगलवार को स्थानीय मुखिया बजरंग कुमार महथा ने गावं के ऐसे बुजुर्ग जो काफी गरीब है और उनके पास ठण्ड से बचने के लिए कोई जुगाड़ नहीं है. उनको चिन्हित कर दर्जनों बुजुर्ग व विधवा व गरीब लोंगो के बीच कम्बल वितरण किया. कम्बल मिलने से बुजुर्गों को काफी ख़ुशी हुई जो उनकी आँखों में दिख रहा था.
मौके पर स्थानीय मुखिया बजरंग कुमार महथा ने कहा कि बढ़ते ठण्ड को देखते हुए हमने यह कदम उठाया है. मुखिया ने जिले के अधिकारियों से भी ठण्ड के मद्देनजर गरीबो और जरुरतमंदो की मदद किये जाने की गुहार लगायी. उन्होंने प्रशासन से जगह जगह अलाव गिराए जाने की भी मांग की.
Comments are closed.