रामगढ़ : पॉवर सब स्टेशन में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, गिरोह के सरगना समेत दो गिरफ्तार
खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में पॉवर सब स्टेशन में चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह का पुलीस ने खुलासा करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरोह के 20 अन्य चोरो की गिरफ़्तारी के लिए पुलीस छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि पिछले दो महीनो में आधे दर्जन से ज्यादा पॉवर सब स्टेशनो से लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह का रामगढ पुलीस ने गुरूवार को खुलासा कर लिया. जिसकी जानकारी डीएसपी किशोर रजक ने पत्रकारो को दिया. डीएसपी किशोर कुमार रजक ने बताया कि पॉवर सब स्टेशनो में हुए चोरी का खुलासा गिरोह के सरगना दीपक तुरी की गिरफ़्तारी के बाद हुआ. उन्होंने बताया कि पुरे मामले में सरगना की गिरफ़्तारी के बाद पूछ ताछ में यह बात सामने आई के गिरोह के द्वारा झारखण्ड के बीआईटी मेसरा, गढ़वा व रामगढ में कुल सात सब स्टेशनों में चोरी किया गया था. पकडे गये सरगना ने पुलिस को जानकारी दी है कि गिरोह में अन्य 20 सहयोगी सदस्य और हैं.
वहीं इसके बाद से पुलिस गिरोह के अन्य 20 सदस्यों की तोह में लग गयी है और उनकी गिरफ़्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. डीएसपी किशोर रजक ने बताया कि उनलोगों की गिरफ़्तारी जल्द कर ली जायेगी.
Comments are closed.