रामगढ़ : कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामांकन के बाद शुरू की सभाएं
खालिद अनवर
झारखंड के रामगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नामांकन के तुरंत बाद से ही सभाएं शुरू दी है. पार्टी का कहना है कि जिले के विकास सिर्फ कांग्रेस से ही हो सकता है.
गौरतलब है कि रामगढ़ जिले में नगर परिषद् चुनाव का गुरुुुवार को आखरी दिन था. कांग्रेस ने जिला समाहरणालय में मोटरसाइकल व चार पहिया वाहन में पुरे लाव लश्कर ढोल नगाड़े के साथ पहुंच अपने प्रत्याशी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश कुमार मुंडा व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश यादव का नामांकन कराने के तुरंत बाद से ही सभाएं करना जारी कर दिया. रामगढ़ जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि अब देश का मुड़ बदलाव की और हो रहा है और रामगढ़ की जनता भी बदलाव के मूड में है. इसलिए रामगढ़ नगर परिषद् क्षेत्र में अगर विकास कोई कर सकती है तो वो है कोंग्रेस पार्टी. रामगढ़ की जनता के पास हमलोग सड़क, बिजली, पानी, व रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर जायेंगे और वोट मांगेंगे और निश्चित रूप से जनता कांग्रेस को सपोर्ट करेगी और हम लोग भारी मतों से जीत हासील करेंगे.
मौके पर कोंग्रेस पार्टी के रामगढ़ नगर परिषद् अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश कुमार मुंडा, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश यादव, रामगढ़ जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, सहज़ादा अनवर, सहजाद खान, रविंद्र साव, रियाज खान व सुधीर सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
Comments are closed.