रामगढ़ : सीएम रघुवर दास ने रजरप्पा के माँ छिन्नमस्तिका मंदिर को वैष्णो देवी मंदिर की तरह विकसित करने का किया ऐलान
खालिद अनवर
झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को रामगढ़ के रजरप्पा पहुंचे. जहाँ उन्होंने पर्यटन विभाग की बैठक की. सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहें.
बता दें कि रजरप्पा पहुँचने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित सभी ने रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में मत्था टेका. उसके बाद पर्यटन विभाग व जिले के आला अधिकारियों के संग बैठक की. बैठक में रजरप्पा को विश्व के मानचित्र में एक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने पर की जा रही कार्यों पर चर्चा की गयी.
वहीं बैठक के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मीडिया से बात चीत की. जिसमे उन्होंने कहा कि रजरप्पा को वैष्णों देवी मंदिर की तरह विकसीत किया जायेगा. सीएम ने कहा कि दो माह के भीतर यहाँ से सभी झोपड़ीनुमा दुकानों को हटा दिया जायेगा और मंदिर के सौन्दर्यीकरण का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि बाद में सभी दुकानदारों को दुकान अलॉट कर उसे बसाया जाएगा. सीएम के आगमन को लेकर पुरे रजरप्पा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इन्तेजाम किये गये थे. वहीं सीएम के आने से वहां सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठे रहें. बैठक और प्रेसवार्त्ता के बाद सीएम वापस रांची के लिए रवाना हो गयें.
Comments are closed.