Abhi Bharat

रामगढ़ : बीज में गड़बड़ी के कारण गोभी की फसल बर्बाद, किसानो ने कृषि मंत्री से शिकायत करने का लिया निर्णय

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ में कली बिज के कारण गोभी की फसल बर्बाद हो गयी. वहीं मुआवजा नही मिलने पर किसानो ने आंदोलन की चेतावनी दी हैं.

बताया जाता है कि रामगढ़ जिले के बोरोबिंग गांव निवासी नंदकिशोर प्रसाद ने अपने खेत में गोभी का बिज बाजार से लाकर लागाया था. और पुरे लग्न से मेहनत कर उसे उपजाने में जुट गया. लेकिन हफ़्तों बीत जाने के बाद जब उसे अपने खेत से बाजार में बेचने के लिए एक भी गोभी नही मिल तो उसने सभी गोभी को उखाड़ कर देखा जिसमे लगभग सारे गोभी ख़राब निकली. जिसके बाद गांव के सारे किसान खेत में एकजुट हो कर यह फैसला लिया कि इस मामले को लेकर राज्य के कृषि मंत्री से लेकर जिले के उपायुक्त तक जायेंगे.

वहीं सभी ने यह भी निर्णय लिया कि यदी समय से किसान नंदकिशोर को उचित मुआवजा नही मिला तो आंदोलन किया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.