Abhi Bharat

रामगढ़ : भाजपा के बूथ चलो महाभियान में केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने की शिरकत

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बूथ चलो महाअभियान का आयोजन किया गया आयोजन. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय नगर विमानन राज्य मंत्री सह हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने शिरकत किया.

बता दें कि रामगढ़ के मांडू प्रखंड स्थित कुजू में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बूथ चलो महाअभियान का आयोजन किया गया. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय नगर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने अपने कार्यकर्ता व जनता को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि तीन तलाक जैसी कुप्रथा के खिलाफ विधेयक लाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद जी ने काफी प्रयास किया. जो संसद में तो पास हो गया लेकिन राज्यसभा में विपक्ष के द्वारा विरोध किया जाना मुस्लिम बहन, बेटियों के अधिकार का हनन है. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हम सभी देश हित में बलिदान देने, त्याग करने के लिए तैयार हैं.  इसके अलावे उन्होंने कहा के जनहित योजनाओं पर बल देने, संगठन के सशक्तिकरण और  सुदृढ़ीकरण हेतु ‘बूथ चलो अभियान’ के जरिए भाजपा परिवार के साथ सीधा संवाद किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की ताकत और इसकी विशिष्टतता बूथों में है, जिनकी पहुँच ज़मीनी स्तर तक है. बूथों की मजबूत व्यवस्था के लिए हज़ारीबाग लोक सभा पूरे भारत और सभी चुनाव क्षेत्रों में अग्रणी है.

इस मौके पर बीजेपी के रामगढ़ जिला अध्यक्ष पप्पू बनर्जी, पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता, कुमार महेश सिंह, सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए.

You might also like

Comments are closed.