Abhi Bharat

रामगढ़ : उत्पाद विभाग और जिला पुलिस ने सयुंक्त रूप से चार होटलों में की छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ में उत्पाद विभाग व जिला पुलिस ने मंगलवार की शाम सयुंक्त रूप से छापेमारी कर अवैध शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. यह छापेमारी जिले के चार होटलों में हुयी, जहाँ होटल संचालको द्वारा अवैध रूप से शराब का भण्डारण किया गया था. गिरफ्तार किये गये चारो लोग होटलों के संचालक हैं.

बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम रामगढ उत्पाद सहायक आयुक्त रामलीला रवानी और प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक किशोर रजक ने दल बल के साथ चार होटलों में छापेमारी की. उत्पाद विभाग और जिला पुलिस की इस सयुंक्त छापेमारी के दौरान चारों होटलों से मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस बरामद शराब को जब्त करते हुए चारो होटलों के संचालकों को गिरफ्तार कर लिया.

उत्पाद विभाग और जिला पुलिस द्वारा किये गये इस सयुंक्त कार्रवाई के बाद अवैध शराब का कारोबार करने वाले होटल मालिकों में खलबली मच गयी है. बताते चले कि रामगढ़ जिले में इन दिनों अवैध शराब की और कारोबारियों की धड़ पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जिसमे दुसरे राज्यों के एक्साइज के शराब भी बरामद  हो रही है.

You might also like

Comments are closed.