Abhi Bharat

पाकुड़ : फर्जी चालान पर पत्थर-गिट्टी के कारोबार का मामला उजागर, पुलिस को गिरोह के सरगना की तलाश

मकसूद आलम

झारखण्ड के पाकुड़ में फर्जी चालान पर पत्थर व गिट्टी के कारोबार किये जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद इस कारोबार के मुख्य सरगना राजेश भगत की पुलिस को तलाश है. पुलिस और खनन विभाग का मानना है कि राजेश की गिरफ्तारी से इस गोरख धंधे में शामिल अन्य लोगों के नाम का खुलासा हो सकता है. आरोप है कि पुलिस व खनन माफिया से बचने के लिए राजेश रात के अंधेरे में ही पत्थर व गिट्टी ढोने वाले वाहनों को जाली चालान दिया करता था और इसके एवज में 2800 सौ रुपये चलाना लेता था.

बता दें कि राजेश भगत चालान में लेसी का नाम के साथ फर्जी जीएसटी नंबर अंकित कर धंधे को अंजाम देता था. खनन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि हिरणपुर इलाके में एक संगठित गिरोह इस गोरख धंधे को अंजाम दे रहा है. राजेश की गिरफ्तारी के बाद गिरोह का खुलासा होने की संभावना है. गिरोह का तार जिला मुख्यालय पाकुड़ और कोटालपोखर से सीधे जुड़ा है.

वहीं सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने कहा कि जब्त किए गए चालान में फर्जी जीएसटी नंबर दिया गया है. इस मामले में राजेश पर सेल टैक्स विभाग एफआईआर दर्ज कराएगी. वही हिरणपुर थाना प्रभारी का कहना है पुलिस छापेमारी कर रही है. चालक और वाहन मालिक को जेल भेज दिया गया है. राजेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.