Abhi Bharat

लोहरदगा : एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सोशल मीडिया पर उन्माद फ़ैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई का दिया निर्देश

अमित वर्मा

झारखण्ड के लोहरदगा में शनिवार को लोहरदगा एसपी राजकुमार लकड़ा ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध की समीक्षा बैठक की. बैठक में एसपी ने साफ तौर पर कहा कि जो भी लोग उन्माद फैलाते हैं या अफवाह फैलाने का काम करते हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें. ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें.

रामनवमी को लेकर एसपी ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा कि सभी क्षेत्रों में स्थानीय पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा स्थिति और अन्य बिंदुओं पर चर्चा करें. किसी भी क्षेत्र में कोई सूचना मिलती है तो तत्काल उस पर कार्रवाई करें. एसपी ने सभी थानों में लंबित अपराध की स्थिति और अनुसंधान की स्थिति को लेकर भी कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया फेसबुक व व्हाट्सएप्प के माध्यम से यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उस पर कार्रवाई हो. थाना आने वाले सभी लोगों की बात शालीनता के साथ सुनी जाए. साथ ही अपराध की समीक्षा करते हुए लंबित कांडों के निष्पादन और अनुसंधान में तेजी लाएं.

बैठक में एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, डीएसपी आशीष कुमार महली, सीएसआर प्रभारी अजय प्रसाद, पुलिस निरीक्षक शैलेश प्रसाद, जेपीएन चौधरी, संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.