Abhi Bharat

लोहरदगा : नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये भारी मात्रा में कारतूस बरामद

अमित वर्मा

झारखण्ड के लोहरदगा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहाँ नक्सलियों के द्वारा कंटेनर में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में कारतूसों को बरामद किया है. बरामद सभी कारतूस 315 बोर के हैं जिनकी कुल संख्या 404 बताई जा रहा है.

बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम लोहरदगा, गुमला और सीआरपीएफ 158, कोबरा कंपनी की संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान ये सफलता मिली. ऑपरेशन में लोहरदगा एसपी अभियान विवेक ओझा व गुमला के एसपी अभियान मौजूद थे. लोहरदगा-गुमला के सिमाना गुमला के विशुनपुर थाना अंतर्गत करचा से यह कारतूस बरामद हुए. पुलिस द्वारा संभावित क्षेत्रों में अभी भी  सघन छापामारी जारी है. सूत्रों की माने तो माओवादी नक्सली संगठन के नकुल यादव और मदन यादव के सरेंडर करने के बाद माओवादी संगठन कमजोर पड़ गया था.  कुछ दिनों पहले संगठन के रविंद्र गंझू को मिलिट्री कमांडेट की पोस्ट सौपी गयी है, साथ ही संगठन विस्तार की भी जिम्मा दिया गया है.

पुलिस प्रशासन के द्वारा उम्मीद जतायी जा रही हैं कि माओवादियों के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से भारी मात्रा में कारतूस को जमा कर रखा गया था. समय रहते जानकारी मिली और उसकी बरामदगी कर ली गयी है. सर्च अभियान अभी भी जारी है.

You might also like

Comments are closed.