लोहरदगा : धीरज साहू होंगे कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार, जेएमएम और जेवीएम देगी समर्थन
अमित वर्मा
झारखण्ड के लोहरदगा से बड़ी खबर है. यहाँ से राज्य सभा चुनाव 2018 में कांग्रेस की ओर से धीरज साहू प्रत्याशी होंगे. सोमवार को वे अपना नामांकन करेंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने इसकी पुष्टि की कि धीरज साहू कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार होंगे.
बताते चलें कि शुक्रवार को ही यह तय हो गया था कि कांग्रेस प्रत्याशी का झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) समर्थन करेगी. वहीं आज झारखण्ड विकास मोर्चा (झाविमो) महासचिव प्रदीप यादव ने भी कांग्रेस प्रत्याशी को बिना शर्त समर्थन का ऐलान कर दिया. धीरज साहू ने राजनीति में कदम 1977 में रखा. राज्यसभा के सांसद के तौर पर आठ जुलाई 2010 से सात जुलाई 2016 थे. छात्र नेता के तौर पर कांग्रेस के कई दिग्गज पदों पर वो रहे. लोहरदगा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य के तौर पर वो 1991-1998 तक रहे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य के तौर पर वो अगस्त 2003 से फरवरी 2005 तक बने रहे. 2005 से ही धीरज साहू ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं.
गौरतलब है कि झारखंड में राज्यसभा के लिए दो सीटों के लिए चुनाव होना है. दोनों सीटें तीन मई को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू एवं झामुमो के संजीव कुमार का कार्यकाल पूरा होने से खाली हो रही है. राज्यसभी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 12 मार्च तक नामांकन भरा जा सकेगा. नामांकन पत्र वापसी की तिथि 15 मार्च होगी. 23 मार्च को वोटिंग होगी और इसी दिन काउंटिंग भी हो जाएगी.
Comments are closed.