Abhi Bharat

लोहरदगा : पेयजल व्यवस्था को लेकर उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अमित वर्मा

झारखण्ड के लोहरदगा में सोमवार को गर्मी में पेयजल की समुचित व्यवस्था को दूरूस्त करने को लेकर उप विकास आयुक्त दानियल कंडुलना ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत सचिव तथा पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की.

इस दौरान डीडीसी ने कहा कि गर्मी अपना दस्तक दे चूकी है. अधिकारी एवं जनप्रतिनिध पेयजल की समस्या से निपटने के लिए कमर कस लें. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में सर्वे कराकर बंद पड़े चापाकलों की सूची बनाकर प्रतिवेदन सौंपे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुखिया एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में पानी के बचाव के लिए जागरूकता लायें. जलस्रोत सीमित हैं इन्हें संरक्षित कर आवश्यक जल की बर्बादी को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से असमय एवं अनियमित वर्षा का दंश संपूर्ण जिला झेल रहा है. भूगर्भ के जलस्तर दिनोदिन नीचे चला जा रहा है. इसको रोकने का सरल एवं सही उपाय जल बचाव ही है. साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि वैकल्पिक जलस्रोत की संभावनावों पर भी अपना सुझाव दे सकते हैं. जिला प्रशासन इन सुझावों को अमलीजामा पहनाने का भरसक प्रयास करेगी. डीडीसी ने कहा कि पेयजल की समस्या से निबटने के लिए राशि की कोई कमी नहीं है.

गौरतलब है कि बंद पडे़ चापाकलों की मरम्मति के लिए 14 वें वित्त में प्राप्त राशि का प्रयोग किया जा सकता है. पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज अहमद को निर्देश दिया है कि वे अपने विभागीय अभियंताओं को बंद पड़े चापाकलों को युद्ध स्तर पर मरम्मति के लिए निर्देश दें. साथ ही शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर वे जिले के प्रत्येक विद्यालयों में हैंडवाश यूनिट की व्यवस्था करें.

You might also like

Comments are closed.