Abhi Bharat

लोहरदगा : पुलिस और सीआरपीएफ के सयुंक्त सर्च अभियान में आइईडी बनाने का समान बरामद

अमित वर्मा

झारखंड के लोहरदगा में पुलिस और सीआरपीएफ 158 बटालियन के संयुक्त अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. सर्च अभियान के दौरान आइईडी बनाने का समान बरामद हुआ है.

पुलिस कप्तान राजकुमार लकड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी संगठन के नक्सली बगड़ू थाना क्षेत्र में आए हुए हैं. इसको लेकर बगड़ू थाना, पेशरार थाना और सीआरपीएफ 158 के बटालियन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस दौरान बगड़ू थाना के हुसरू जंगल से जमीन के अंदर छिपाकर रखा हुआ स्टेनलेस स्टील कंटेनर एक पीस, तार 200 मीटर, निप्पो बैटरी दो पीस, इलेक्ट्रिक स्विच दो पीस और प्लास्टिक बरामद किया गया है. ये सभी समान आइईडी बनाने में प्रयोग किया जाता है.

इस सर्च अभियान में बगड़ू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन, पेशरार थाना प्रभारी जयप्रकाश, बृजेश बाबू, आरवी फिलिप सीआरपीएफ के अधिकारी सहित जिला पुलिस बल मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.