हजारीबाग : एक दिन में दो बार जेल के अंदर छापेमारी, मोबाइल, सिम कार्ड सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद
फलक शमीम
झारखण्ड के हजारीबाग में जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार में सोमवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. अर्धरात्रि एसपी अनूप बिरथरे व सदर एसडीएम आदित्य रंजन के नेतृत्व में जेल में छापेमारी की गयी. छापामारी में जेल से मोबाइल फोन, चार्जर, सिम कार्ड आदि आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.
बताया जाता है कि सोमवार की देर रात जयप्रकाश नारायण केन्द्रीय कारागार, हजारीबाग में अचानक से एसपी अनूप बिरथरे व सदर एसडीएम आदित्य रंजन ने पहुँच छापामारी शुरू कर दी जिससे पुरे जेल में खाक्बली मच गयी. छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई जब कारागार के बंदी सोने की तैयारी कर रहे थे. इस छापेमारी में विभिन्न वार्डो से मोबाइल, चार्जर व सीम कार्ड सहित कई आपत्ति जनक वस्तुएं बरामद हुयी.
बता दें कि सोमवार को ही गुप्त सूचना के आधार पर शाम साढ़े तीन बजे भी टीम ने जेल में छापेमारी की थी. लेकिन उस समय कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं बरामद हुई थी. सटीक सूचना के बाद टीम ने रात्रि में दोबारा छापामारी की और कामयाबी हासिल की. जेल के अंदर गयी छापेमारी टीम में डीएसपी चंदन वत्स, सहदेव साव व दिनेश गुप्ता कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Comments are closed.