Abhi Bharat

हजारीबाग : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जेजेएमपी के दो एरिया कमांडर समेत तीन नक्सली गिरफ्तार

खालिद अनवर

झारखंड के हजारीबाग में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. हजारीबाग पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के दो एरिया कमांडर सहित तीन नक्सली गिरफ्तार किया है. साथ ही हथियार व कई मत्वपूर्ण सामान भी जप्त किये गये हैं.

बता दें कि शुक्रवार को हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र मे जेजेएमपी नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमे पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनो के पास से दो हथियार और गोलियां बरामद की है. हजारीबाग के एसपी अनूप बरथारे को गुप्त सूचना मिली थी कि चरही के जंगल मे नक्सली किसी बडी घटना को अंजाम देने के फिराक मे जुटे हैं. इसी सूचना पर हजारीबाग के एसपी, जिला पुलीस और सीआरपीएफ की टीम को लेकर जंगल मे देर रात पहुँच गये. पुलिस के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं नक्सलियों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ घंटो तक चली. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठा कर भाग निकले. पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चला तीन नक्सली को गिरफ्तार किया. जिनमे से दो जेजेएमपी के एरिया कमांडर हैं. जिनके नाम बिगा पासवान और भाकरा मुंडा बताये जा रहे हैं. दोनो पर दर्जनो मामले दर्ज हैं.

वहीं पुलिस ने एक नक्सली पाखी खान को भी गिरफ्तार किया है. जिसे हाथ में गोली लगी है. घायल नक्सली पाखी खान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन लोगों के पास से दो रायफल, सौ ज़िन्दा कारतूस ,चार पिठु व अन्य कई महत्वपूर्ण सामान पुलिस ने बरामद की है.

You might also like

Comments are closed.