गुमला : सांसद सुदर्शन भगत ने केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री से मुलाकात कर धार्मिक स्थलों को विकसित करने की मांग की
सुनील कुमार चौबे
झारखण्ड के गुमला में स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे के अल्फेंस से एक मुलाकात की.
इस मुलाकात का उनका मुख्य उद्देश्य रहा कि अपने संसदीय क्षेत्र के गुमला जिले में जो ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों में टांगीनाथ धाम एवं आंजनधाम विश्व प्रसिद्ध हैं उन स्थानों को एक पूर्णरूपेन रूप से पर्यटन स्थल के लिए विकसित किया जाए. उन्होंने केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट करने के लिए कहा कि पर्यटन की दृष्टि से गुमला जिले के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के लिए स्वदेशी दर्शन योजना के तहत जोड़कर इस इलाके का विकसित करने की जरूरत है. उन्होंने ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों में आंजनधाम और टांगीनाथ धाम में अवस्थित मूर्ति एवं अनेकों पुरातत्व ऐतिहासिक धरोहरों से भी अवगत कराने के साथ कहा कि जनजातियों एवं क्षेत्र की जनता को केंद्र सरकार की जो योजनाएं चल रही है उससे अभी यह इलाका काफी पीछे चल रहा है. उन्होंने केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री से कहा कि यदि ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों को पर्यटन के दायरे में ले कर केंद्र सरकार सहायता करें तो काफी संभावनाएं हैं कि जनजातियों समुदाय जो जंगलों और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हैं पर्यटन के माध्यम से लोगों को लाभ होगा.
रेल लाइन, सड़क मार्ग और वनोपज के लिए बाजार मंडी की स्थापना गांवों में हो पेयजल वाटर एटीएम केंद्र खुलने एवं इन जनजातीय बहुल क्षेत्र में जो स्वतंत्रता सेनानी और ऐतिहासिक इतिहास जुड़े हुए हैं, उनका शिलालेख निर्माण एवं पर्यटकों के लिए होटल ,लॉज, रेस्तरां उन इलाकों में करने से गुमला जिला में बसने वाले जनजातियों एवं सभी समुदायों का सर्वांगीण विकास में बढ़ोतरी आएंगी. लोहरदगा सांसद सह केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री सुदर्शन भगत को इस मुलाकात में केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्राभर) जे के अल्फोंस ने इन बिंदुओं पर केन्द्र से बातचीत कर हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही है.
Comments are closed.