Abhi Bharat

दुमका : महाशिवरात्रि को लेकर विश्वप्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम सजकर तैयार, भव्य रूप से निकलेगी शिव-बारात

 

झारखंड की उपराजधानी दुमका जिले के विश्व प्रसिद्ध बाबा वासुकिनाथ धाम में प्रशासन शिव पार्वती की शादी के लिए तैयार है. अब शिव बारात में मात्र कुछ ही घंटे शेष रह गए है. भक्त इसको लेकर काफी उत्साहित है. महाशिवरात्रि का ये महापर्व सदियों से मनाये जाने की परम्परा है और शास्त्रों के मुताबिक महाशिवरात्रि पर्व भगवान शिव को खुश करने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

बता दें कि जिला प्रशासन और धर्म रक्षिणी सभा इस बार महा शिवरात्रि को लेकर खास तैयारी कर रखी है. गाजे बाजे और दूधिया बल्बों के साथ इस बार बाबा की बारात निकाले जाने की तैयारी कर रही है. पूरा बासुकीनाथ दीयों से जगमगा उठेंगे. बारात में सभी देवताओं के अलावा राक्षक, भूत, बेताल आदि बाबा की बाराती में शामिल होने के लिए कलाकार रहेंगे. बाबा की बारात हाथी में सवार होकर निकाली जाएगी. बाबा की बाराती में शामिल होने के लिए झारखण्ड राज्य के अलावे बिहार, बंगाल यूपी और राजस्थान से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन की खास नजर है. पुलिस बल के अलावे सी टीवी लगाये गये है ताकि किसी अप्रिय घटना से निबटा जा सके.  

गौरतलब है कि देश के 12 द्वादश ज्योर्तिलिंग में से एक कामना लिंग और फौजदारी बाबा के रुप में विख्यात बासुकिनाथ में नागेश ज्योर्तिलिंग का यह दरबार भक्तों की संपूर्ण कामनाओं को पूरा करता है. ऐसे में बासुकीनाथ बाबा के दरवार में श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं और अपने बाबा के प्रति विश्वास को ले कर दूर दूर से नागेश्नाथ के दरवार में आते है. खास कर जब शिवरात्रि का दिन हो. कहा जाता है कि आज के ही दिन बाबा भोले नाथ ने माता पार्वती से विवाह किया था. कहावत ये भी है कि शिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ अपने आवास हिमालय से उतरकर सभी शिवालयों में विराजमान हो जाते हैं और जो भी भक्त बाबा की श्रद्धा से जो कामना करते हैं, बाबा उसकी सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं. खास कर स्त्रियाँ इस दिन को काफी शुभ मानती हैं और दिन भर उपवास रख कर बाबा की आराधना करती हैं. जिससे उन्हे मन वांछित फल मिल सके.

You might also like

Comments are closed.