Abhi Bharat

दुमका : रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव

 

दुमका में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव का आगाज शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया. यह मेला सात दिनों तक पुरे शबाब पर होता है. प्राचीन परम्परा के मुताबिक़ हर साल की तरह इस साल भी इस मेले का विधिवत उदघाटन हिजला के ग्राम प्रधान ने फीता काट कर किया. वहीं इस मौके पर जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार सहित जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें.

बता दें कि दुमका के मयूराक्षी नदी के किनारे प्रकृति के गोद में बसा राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव का विधिवत उदघाटन हिजला के ग्राम प्रधान ने फीता काट कर किया. करीब एक सप्ताह तक चलने वाले इस जनजातीय मेला का आरम्भ 1890 में संथाल परगना के डिप्टी ब्रिटिश कमिश्नर आर कस्टेयर्स ने किया था. करीब 128  साल पुराने इस जनजातीय मेला के सबंध में कहा जाता है कि 1855 हुये में संथाल हुल क्रांति के बाद कस्टेयर्स ने आदिवासियों से खोयी हुई विश्वास और ब्रिटिश हुकूमत के प्रति बढ़ी दूरियों को मिटाने के लिए इस मेले की शुरुआत की थी. पहले यह मेला जनजातीय हिजला मेला के नाम से जाना जाता था. बाद में झारखण्ड सरकार ने इस मेला को राजकीय दर्जा देकर मेला को गौरव और इसकी विशेषता को सामने लाने की कोशिश की. पर्यटकों को देखते हुए प्रशासन ने कई कार्यक्रम आयोजित किए है. मेले मे वाई फाई की सुविधा, वोटींग के अलावे कई मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम बनाये गये हैं.

इस मेला के जरिये लोगों को कृषि, मत्स्य जैसे कई  क्षेत्रों  में लोगों को अवगत कराने के साथ जनता और पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करना है. इसके अलावे इस मेले मे खास ध्यान रखते हुये प्रशासन ने फैशन सो का आयोजन कर रही है. यही नही इस मेले मे आइकोन के रुप मे वैसे सैकड़ो महिलाओं को शामिल किया गया है जो शराब छोड दुसरे रोजगार मे जुट गई हैं. इधर, मेला के उदघाटन के लिए भव्य आयोजन किया गया था. प्राचीन वाद्ययंत्र के बीच ग्राम प्रधान ने पूजा अर्चना कर पारम्परिक तौर पर मेला का उदघाटन किया. इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का दिल जीत लिया. वहीं स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर खुशी है कि हरेक वर्ष संथाल परगना के संस्कृति और उसकी पहचान बनाये रखने के लिए लगाये गये मेला लगाये जाते है. जिसके लिए जिला प्रशासन और आयोजकों के प्रति खुशी जताई है.

You might also like

Comments are closed.