Abhi Bharat

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी का मना 27वां स्थापना दिवस, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया शिरकत

 

झारखण्ड के दुमका में बुधवार को झारखंड के वीर सपूत के नाम से प्रसिद्ध सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के 27वें स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया और स्थापना दिवस के साथ-साथ युवा दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामना दी.

उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस उस विश्वविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण होता है. आज के दिन हमे अपनी कमियों की समीक्षा करने की जरुरत है. 27 सालों में विश्वविद्यालय ने अपने आपको कितना विकसित किया है, इसकी समीक्षा करना अतिआवश्यक है ताकि समस्याओं, बाधाओं का निराकरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य के राज्यपाल के रुप में जब वह झारखंड आई तो बहुत सारी समस्याओं के ज्ञापन रोज आते थे और ज्ञापन लेकर आये वह सभी अधिकारियों से मिलना चाहती थी, ताकि समस्याओं को जानकर उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जा सके. आधारभूत संरचना की समस्या, बच्चों की समस्या आदि अनेक समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. सभी कुलपतियों की बैठक बुलाकर सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया गया था. ढाई वर्ष पहले 60 प्रतिशत पद रिक्त थे. आज के समय में लगभग सारे पदों पर नियुक्ति संविदा के आधार पर या किसी अन्य प्रकार से कर ली गई है. उन्होंने कहा कि भवन, फाइनेंस डिपार्टमेंट, जेपीएससी आदि सभी विभागों के अधिकारियों को बुलाकर सभी विभाग से समन्वय बनाकर समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया गया है. बच्चे हमेशा शिक्षक की कमी, प्रिंसिपल ना होने की वजह से परेशानी आदि की शिकायत लेकर आते थे, उसे दूर करने का प्रयास सभी विश्वविद्यालयों में रिक्त पदो पर नियुक्ति कर किया गया. सभी विभाग में स्टाफ की कमी है और उसेे पूरा विश्वास है कि जल्द ही सभी विभागों में स्टाफ की कमियों को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 300 से अधिक हाईस्कूल को प्लस टू स्कूल के रूप में उत्क्रमित कर प्लस टू की शिक्षा की समस्या को दूर कर दी गई है. यहां के बच्चे अपने घर में रहकर अब पढ़ाई कर सकते हैं. उन्हें उच्च षिक्षा के लिए कही दूर जा कर पढ़ाई नही करनी होगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बहुत जल्द लैब की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. 12 करोड रुपए की राशि की स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही इसका कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा. प्रत्येक कॉलेज में लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी. सभी कॉलेज में लाइब्रेरी के खुल जाने से कॉलेज के माहौल में परिवर्तन आएगा. पढ़ाई करने का एक बेहतर माहौल विकसित होगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीजीपी से बात हुई है, जल्द ही सारे विश्वविद्यालय में पुलिस पिकेट खोला जाएगा. उन्होंने समाज कल्याण मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी का धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने विधायक निधि मद से विश्वविद्यालय के बच्चे बच्चियों के लिए बस देकर उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वहीं समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि इस विष्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा. विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और इससे जुड़े सभी लोगों को विष्वविद्यालय को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने का संकल्प लेना होगा.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि शिक्षा एक दीपक है, जो औरों के बीच प्रकाश फैलाने का कार्य करता है. हम दीए की लौ की तरह अपने आसपास को उजाला देने का कार्य करें. उन्होंने यह भी कहा कि आज का दिन उन लोगों को याद करने का दिन है, जिनके प्रयास से इस विश्वविद्यालय की स्थापना हो सकी. हम राज्य के किसी विश्वविद्यालय से पीछे नहीं हैं, यह सभी के सहयोग से सम्भव हो सका है. उन्होंने कहा कि हमें उन प्रतिभाओं पर गर्व है, जिन्होंने इस विश्वविद्यालय की पहचान को एक ऊंचाई तक पहुंचाया है. यहां के लोगों की ऊर्जा काबिले तारीफ है, एक नई ऊंचाई को छूने का प्रयास हमें हमेशा करनी चाहिए.

You might also like

Comments are closed.