दुमका : मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने खुद को एक्स सीएम और मंत्री का रिश्तेदार बताकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसाई कार
झारखण्ड के दुमका में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और फिर मंत्री लुईस मरांडी के नाम की धौंस जमा कर मनाही के बाद भी न्यायालय परिसर में कार ले जाना युवक को महंगा पड़ गया. न्यायालय के आदेश पर नगर थाना की पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया. हलांकि हाई प्रोफाईल मामला देख पुलिस ने देर शाम को युवक से बांड भरवा छोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 12 बजे बिना नंबर की एक नई कार लेकर शहर के सरूवा के केवटपाड़ा निवासी उज्ज्वल टुडू न्यायालय परिसर पहुंचा. जहां सुरक्षा के लिहाज से केवल वीआइपी गाड़ी ही परिसर में प्रवेश कर सकती है. मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने जब युवक को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी युवक उनसे उलझ गया. धमकी देते हुए कहा कि पता नहीं है, हेमंत सोरेन उसके भाई हैं. जवानों ने जब उसकी बात को अनसुना किया तो उसने फिर खुद को मंत्री डाॅ लुईस का भांजा बताया और फोन कर सबक सिखाने की धमकी दी.
इसके बाद वह कार लेकर परिसर में घुस गया. इस पर न्यायालय रजिस्ट्रार ने मामले में नगर थाना को सूचना दिया. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर थाना ले गई. इधर, मामले में थाना प्रभारी रामपूजन सिंह ने बताया कि बांड भरवा युवक को छोड़ दिया गया है. युवक को मानसिक रूप से विक्षप्त बताया.
Comments are closed.