दुमका : पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव जेल से रिहा
झारखंड के दुमका में मंगलवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता योगेंद्र साव जेल से रिहा हुए. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं और समर्थकों ने उनका स्वागत करते हुए जोरदार रैली निकाली.
बता दें कि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ हजारीबाग के बड़का गांव थाना में कांड संख्या 228/16 के तहत मामला दर्ज किया गया था और उनपर सीसीए लगाया था. जिसके बाद योगेंद्र साव को हजारीबाग जेल से करीब आठ महीने पहले दुमका सेंट्रल जेल भेजा गया था. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने और सीसीए हटाने के बाद योगेंद्र साव को मंगलवार की देर शाम दुमका सेंट्रल जेल से रिहा किया गया.
वहीं योगेन्द्र साव की रिहाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बङा जत्था दोपहर से ही उनके रिहाई का इन्तज़ार कर रहे थे. देर शाम जब रिहाई हुई तो दुमका के सेंट्रल जेल के बाहर योगेंद्र साव के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. फिर रैली निकाल उनके साथ उनके घर तक पहुंचे.
Comments are closed.