Abhi Bharat

दुमका : दबंगों से तंग आकर एक परिवार ने इच्छा मृत्यु की मांग की

 

झारखण्ड के दुमका में दबंगों से तंग होकर एक परिवार के द्वारा इच्छामृत्यु की मांग किये जाने का मामला सामने आया है. मामला दुमका के रामगढ प्रखंड के महुबना गांव का है जहाँ के नन्दकिशोर वैद्य ने गांव के ही ओमप्रकाश मांझी उसके भाईयों व बेटे अभिषेक मांझी से तंग आकर अपने बुढे  माता पिता पत्नी तथा बेटे सहित इच्छा मृत्यु की मांग की है.

मिल जानकारी के अनुसार, पीड़ित नन्दकिशोर वैद्य ने परिवार सहित आत्मदाह करने की लिखित जानकारी महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के साथ ही उपायुक्त और स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया है. नन्दकिशोर वैद्य की माने तो महुबना गांव का ओमप्रकाश मांझी तथा उसके परिजनों द्वारा हमेशा उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जाता है. विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो जाता है. उन्होंने बताया है कि विगत चार सितंबर को महुबना के शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित ग्रामसभा के दौरान भी ग्रामीणों के सामने ओमप्रकाश मांझी तथा उसके गुर्गो द्वारा अकारण आमसभा मे विरोध किया जा रहा था और मना करने पर ग्रामीणो के सामने ही मारपीट किया गया. आए दिन आरोपी द्वारा किसी न किसी बात को मुद्दा बनाकर परेशान किया जाता है. इन सभी बातों की लिखित शिकायत थाना मे करने के बावजूद भी पुलिस द्वारा आरोपी पर किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किए जाने से आरोपी का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. आरोपियों के आतंक से घर की महिलाएँ भी काफी भयभीत है. आरोपी पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से मर्माहत नन्दकिशोर ने जिल्लत भरी जिंदगी जीने के बजाए मौत को अपनाने का मन बना लिया है.

वहीं रामगढ़ थाना प्रभारी संजय कुमार की माने तो, ओमप्रकाश मांझी और उसके सहयोगियों पर संबंधित मामले मे तीन तीन प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने बताया कि सभी मे आरोप पत्र भी गठित किया जा चूका है. न्यायालय का आदेश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.